अलीगढ़ मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वें पावन जन्म दिवस पर डाॅ भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में मे जिला स्तरीय विशाल एव भव्य शोभायात्रा निकाल कर मनाया गया। शोभायात्रा में डॉ बी आर अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के साथ साथ शहर के सभी अम्बेडकर अनुयाइयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा में बड़ी व छोटी सभी 80 शिक्षाप्रद झाकियों ने भाग लिया साथ ही 10 बैंड और दस रंगशाला भी सम्मिलित हुईं।
समाज के सभी वरिष्ठ और बुद्ध जीवियों ने परम्परागत रूट पर शोभायात्रा व शोभायात्रा की अध्यक्षा ओमवती महासचिव बस्था गौतमी जी कोषाध्यक्षा रजनी सिंह शिवा जी तथा समस्त कमेटी का बढ़ी ही गरमजोशी के साथ स्वागत किया तथा प्रतीक चिह्न भेंट किए गये।
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की शोभायात्रा का मंगलारम्भ डॉ अम्बेडकर पार्क घंटाघर से हुआ और बाबा सहाब की शोभायात्रा कठपला से होती हुई सराय हकीम, बाराद्वारी चौराहा, मिरीमल की प्याऊ से होकर पत्थर बाजार मामुं भांजा, शिशिया पाडा से निकलती हुई पड़ाव इवे शिवा पैट्रोल पम्प के सामने बाबा साहब के पार्क पर समापन हुआ।