
अलीगढ । बच्चों की अपनी पत्रिका ‘अभिनव बालमन ‘ द्वारा एक दिवसीय चित्रों एवं पहेलियों से भरी अनूठी कार्यशाला का आयोजन सफलता कंपटीशन एकेडमी पर हुआ। इसमें अलीगढ़ के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
बर्ड फीचर एजेंसी के निदेशक एवं चित्रकार देवांशु वत्स ने बाल कलाकारों सुडोकू, वर्ग पहली, क्रॉसवर्ड, शब्द गोल, चित्रकथा आदि तमाम माइंड गेम बनाना सिखाए।
इस अवसर पर अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने बताया बच्चे विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिकाओं में विभिन्न कॉलम पढ़ते, देखते तो हैं पर कभी ये नहीं सोचते कि वो बनते कैसे होंगे। इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने इन्हें बनाना सीखा।
इस अवसर पर सह संपादक संध्या ने कहा कि बच्चे कार्यशाला में सीखकर उत्साहित हुए। उन्हें पहले तो पता ही नहीं था कि ये सब बनाना भी कला है।
इस अवसर पर विनोद कुमार, प्रशांत उपाध्याय, पल्लव शर्मा, लखन, आशीष आदि उपस्थित रहे ।