
- अलीगढ़ में नगर निगम की प्राइवेट कंपनी “सुखमा” के ड्राइवर का कारनामा,
कूड़े की गाड़ी ओवर ब्रिज पर खड़ी कर, चाभी लेकर हुआ गायब, लगा लंबा जाम,
ओवर ब्रिज पर लोग घंटों जाम में फंसे रहे, मौके पर पहुँची इलाका पुलिस,
जाम लगाए खड़ी बिना चाभी के कूड़े की गाड़ी को हटाने का कर रहे प्रयास,
नगर निगम के अधीन प्राइवेट कंपनी “सुखमा सन्स” की है कूड़ा उठाने वाली गाड़ी,
सिविल लाइन थाना इलाके के जेल ओवर ब्रिज का मामला।