
Oplus_16908288
माता सावित्रीबाई फुले संगठन द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की भव्य शोभायात्रा का स्वागत मानिक चौक निकट दुबे पड़ाव पर हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह जी शहर विधायक मुक्त संजीव राजा जी मनोज अग्रवाल जी वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश सैनी (पार्षद) सुशील मित्तल उपस्थित रहे थे पार्षद हरीश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और सावित्री बाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की है इस मौके पर दीपक सैनी नीरज सैनी संतोष सैनी बीके सैनी संदीप सैनी विजय सैनी मनोज सैनी सुनील सैनी जवाहरलाल सैनी दुष्यंत सैनी गोपाल सैनी आदि लोगों उपस्थित रहे