अलीगढ:–राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रतिभा प्रोत्साहन समिति दीपम द्वारा रामघाट रोड पर स्थित एक होटल मे आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमे जानकारी देते हुए बताया कि दीपम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 दिसंबर को डीएस कोलेज ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।समिति का यह तृतीय वार्षिक आयोजन है, जो प्रतिवर्ष धनगर समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है।
इस समारोह में धनगर समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होने आईआईटी, एमबीबीएस तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की हो, सरकारी नौकरी में चयनित हुए हो, खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो, हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीपी पाल, IAS मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट उपस्थित रहकर प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे तथा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश कुमार IPS, दीपक कुमार पाल PCS, संध्या रानी बघेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी व इसके अलावा कई IAS व IPS व प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा छात्र छात्राओ को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।उक्त जानकारी राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह व महासचिव डॉ विनोद सिंह धनगर द्वारा दी गई है। राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रतिभा प्रोत्साहन समिति दीपम के महासचिव नवीन धनगर ने सभी समाज बंधुओं एवं शहरवासियों से छात्रों के साथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की अपील की है।प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी राजकुमार बघेल, अरविन्द कुमार बघेल, एस पी सिंह धनगर, सोहन सिंह पाल, विनोद बघेल, ए के पाल, शिव कुमार सिंह हुकुम सिंह, धारा सिंह बघेल, सूरजभान बघेल, मनीष बघेल आदि लोग मौजूद रहे।







