अलीगढ़। ताला-तालीम की नगरी अलीगढ़ एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में आगामी 27, 28 और 29 दिसंबर को अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम, क्वार्सी में ‘राज्य स्तरीय दिव्य खेल महोत्सव-2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस खेल महोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री नरेंद्र कश्यप जी मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र शर्मा प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे
इस वृहद आयोजन की तैयारियों और विस्तृत रूपरेखा की जानकारी साझा करने हेतु आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।







