
अलीगढ मै पेट्रोल पंप के सेल्समैन से दिनदहाड़े की लूट,3500 का डीजल भरवाने के बाद कार सवार भागे,सेल्समेन का अपहरण कर ₹20000 लूट कर फरार हुए बदमाश
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप पर घटी। कुछ बदमाशों ने कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर 3500 रुपये का डीजल भरवाया। लेकिन पैसे देने के बजाय, वे कार लेकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और टोल प्लाजा पर कार को रोक लिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई वही टोल प्लाजा पर कार रुकते ही बदमाशों ने सेल्समैन का अपहरण कर लिया। उसे कार में जबरन बिठाकर 10 किलोमीटर दूर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन से 20,000 रुपये लूट लिए। इसके बाद, उसे सुनसान इलाके में छोड़कर कार सवार बदमाश फरार हो गए। यह पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी।
“अपहरण और लूट का शिकार हुए सेल्समैन ने हिम्मत नहीं हारी। उसने तुरंत अकराबाद थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि दिनदहाड़े ऐसी वारदात कैसे हो सकती है