
अलीगढ:–बृहस्पतिवार रात महानगर के स्वर्ण जयंती नगर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली घर भी अंधेरे में डूब गया। रात 10 बजे अचानक यह समस्या उस वक्त हुई, जब 132 केवी पंचम बिजली घर ओजोन सिटी रोड निकलने वाली 33 केवी की लाइन का जंपर टूट गया।