अलीगढ़ महानगर अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी युवा महासभा द्वारा भारतवर्ष के राष्ट्र स्तर पर वार्ष्णेय मेधावियों का सम्मान जीटी रोड स्थित आरटीओ के निकट रघुनाथ पैलेस में किया गया कार्यक्रम में सम्मानित छात्राओं सम्मानित छात्राओं को बड़ा गौरव महसूस किया कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महासभा के मंच पर उन्हें श्री अक्रूर रतन से सम्मान प्राप्त हुआ इसके साथ-साथ बाहर से आए समाज के प्रबुद्धजनों को भी इस भव्य आयोजन को देखकर गौरवित महसूस किया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अलीगढ़ कोनार्क पाइप्स उद्योगपति एवं समाजसेवी अनमोल रतन वार्ष्णेय, प्रेरणा स्रोत के रूप में शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा एवं महासभा के राष्ट्रीय प्रधान इं० सुशील वार्ष्णेय, राष्ट्रीय महामंत्री, योगेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी अरुण कुमार वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय स्क्रैप ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा मथुरा अक्रूरधाम गोपीनाथ फाउंडेशन के महामंत्री सुधीर कुमार वार्ष्णेय, अलीगढ़ टैक्स एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता, सी ए गौरव वार्ष्णेय, संरक्षक प्रभात वार्ष्णेय रजनीश ने अक्रूर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा महासभा के राष्ट्रीय प्रधान विकास वार्ष्णेय वहजोई ने की सफल संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डा. सौरभ वार्ष्णेय एवं कोषाध्यक्ष अजय राज लिथो ने किया सांस्कृतिक प्रस्तुति की शुरुआत वार्ष्णेय अर्कांशी गांधी के गणेश वंदना नृत्य से हुई कार्यक्रम संयोजक विशाल चंद्रा, पवन गांधी, करन वार्ष्णेय, सौरभ गुप्ता कैपिटल, गौरव वार्ष्णेय पीतल, विकास गुप्ता एडवोकेट, मनीष डबल नाइन ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहना कर वेज लगाकर व पीतल की हनुमान जी की मूर्ति स्मृति चिन्ह रूप में देकर स्वागत व सम्मान किया
सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहर अलीगढ़, चन्दौसी, बहजोई, बबराला, एटा, बरेली, बिसौली, वजीरगंज, मथुरा हाथरस, आगरा के साथ राजस्थान, बिहार छत्तीसगढ़, चैनई, दिल्ली आदि राज्यों में वर्ष 2024-2025 में नीट उत्तीर्ण, गेट उत्तीर्ण, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, नेट उत्तीर्ण, खेलकूद/ साहित्य के क्षेत्र में, विज्ञान के क्षेत्र आदि में वार्ष्णेय समाज का नाम रोशन करने वाले तथा सरकारी नियुक्ति प्राप्त करने वाले 151 वार्ष्णेय मेधावियों को श्री अक्रूर रत्न से सम्मानित किया गया । अलीगढ़ महानगर के 15 वार्ष्णेय युवा चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया अतिथियों ने अपने आशीर्वाद रूपी उद्बोधन में कहा कि युवा महासभा द्वारा समारोह आयोजित कर देश के विभिन्न शहरों से समाज के बहुआयामी प्रतिभा के धनी मेधावियों को सम्मानित किया गया है जो कि समाज को गति, शक्ति व और बुलंदियों पर ले जाएंगे युवा टीम का यह प्रयास अतुलनीय व समाज में बहुत सराहनीय योगदान है कोरियोग्राफर लक्ष्मी वार्ष्णेय के दिशा निर्देशन में बच्चों द्वारा मन लुभावनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गईं
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सी ए अतुल कुमार गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर वार्ष्णेय ऋषि, सुभाष चंद्र भोलेनाथ, एडवोकेट देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय, आलोक कुमार वार्ष्णेय, एडवोकेट विनय कुमार वार्ष्णेय, रजनीश कुमार गुप्ता, शरद गुप्ता, अनिल कुमार वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे







