अलीगढ़ बरौली सड़क से महाविद्यालय तक सड़क निर्माण कराए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से मुलाकात करी थी तो जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया सड़क निर्माण जल्दी पूर्ण कराया जाएगा हिदाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जो कि एक प्रतिष्ठित अल्पसंख्यक संस्थान है,
ग्राम हैवतपुर सिया में स्थित है। इसी ग्राम में प्राथमिक एवं पूर्व-प्राथमिक विद्यालय भी संचालित हैं। बरौली रोड से हैवतपुर सिया को जोड़ने वाला लगभग 1 किलोमीटर लंबा मार्ग काफी समय से जर्जर अवस्था में है।
उक्त सड़क की मरम्मत/निर्माण के लिए पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा बरौली विधानसभा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ को कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु वर्षों से कोई कार्यवाही न होने के कारण सड़क की स्थिति खराब बनी हुई है।
वर्तमान परिस्थिति में ग्रामवासियों, महाविद्यालय तथा विद्यालय के विद्यार्थियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा प्रतिदिन दुर्घटना की संभावनाएँ बनी रहती हैं। अब देखना यह है कि जनता की समस्या का निर्माण कब तक हो पता है







