साईं विहार में तमंचो के साथ घंटों तक रैकी करते रहे 3 चोर, CCTV में कैद हुई घटना, कई बार हो चुकी हैं चोरिया
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के साईं विहार में तमंचों के साथ घंटो तक तीन नकाबपोश चोर रैकी करते हुए नजर आए हैं। कमर पर बैग लटकाये चोर आधी रात तक कॉलोनी में टहलते रहे। इसी बीच एक चोर के हाथ में तमंचा भी साफ दिखाई दे रहा है।
स्थानीय युवक अमृत मेहता का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हो चुकी है जिसमें खुद अमृत मेहता का घर शामिल है। अमृत के घर के बीते दिनों चोरों ने दीनदहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल गली में तमंचे लेकर रैकी करते हुए तीन नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। घटना 23-24 अक्टूबर की मध्य रात्रि की बताई जा रही है जिसके सीसीटीवी फुटेज रविवार सुबह 10:00 बजे सामने आए हैं।







