
अलीगढ विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को फोन पर धमकियां मिलने का आरोप संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने लगाया है।
उक्त मामले के विरोध में कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया और विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि छांगुर बाबा का खुलासा होने के बाद उनका संगठन और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय लगातार मुहिम चला रहे है। इस मुहिम के दौरान उन्हें विभिन्न राज्यों से धमकियां मिल रही है। धमकियों के विरोध में और गोपाल राय को सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसीएस को दिया है और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है।