
अलीगढ अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के अलीगढ प्रभारी सी पी गौतम ने
कई अधिकारीयों को शिकायत पत्र दिया ओर कहा की मेरा मकान मैलरोज बाईपास जोन नं 4 में बना हुआ है और मेरा मकान लगभग 35-40 वर्ष पुराना है जिसमें मेरा परिवार रहता है और इसके निकट की बी०बी०गल्र्स इण्टर कॉलेज के नाम से विद्यालय संचालित है।
कि मेरे मकान के बराबर में श्री प्रदीप गुप्ता ने अपना 15 फुट गहरा बेसमेन्ट बनाया है और इसी में इनका गोदाम और फैक्ट्री भी संचालित की जाती है जो घनी आबादी में आते हैं।
इतना ही नहीं इस कारखाने में उपयोग होने वाले हानिकारक कैमिकल और रंगों के उड़ने के कारण पास में स्थित स्कूल के बच्चों को तथा स्थानीय लोगों को सास लेने दिक्कत होती है इस कारण यहाँ के निवासियों का जीना दुभर हो गया है इसके अलावा प्रदीप गुप्ता द्वारा बनाये गये बेसमेन्ट के कारण मेरे भवन में जगह-जगह दरारे आ चुकी है और पूरा मकान बैठने लगा है जिसके कारण मेरे परिवार के साथ कोई भी अनहोनी घटित हो सकती है।