-
अलीगढ़। हिन्दी पत्रकारिता के अग्रदूत गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में बनाए गए स्मारक पार्क की उपेक्षा को लेकर नगर निगम अलीगढ़ की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दो सप्ताह पूर्व राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें प्रतिमा एवं पार्क की बदहाल स्थिति सुधारने की मांग की गई थी। लेकिन आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
ज्ञापन में बताया गया था कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा को सेन्टर पॉइंट चौराहे से स्थानांतरित कर तस्वीर महल चौराहे पर स्थापित किया गया, परंतु प्रतिमा की नियमित सफाई, पार्क की देखरेख और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई। आज स्थिति यह है कि पार्क में झाड़-झंखाड़ और कूड़े का अंबार लगा है।
पत्रकारों की प्रमुख मांगें:
प्रतिमा एवं पार्क की नियमित साफ-सफाई
पार्क में टीनशेड या छत का निर्माण
प्रतिमा की देखभाल के लिए स्थायी प्रबंधन
नगर आयुक्त ने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही पार्क की सफाई करवाई जाएगी, टीनशेड लगाया जाएगा और पत्रकारों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पार्क में झाड़ू तक नहीं लगी, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
पत्रकारों ने सवाल किया कि जब नगर निगम अन्य स्मारकों और पार्कों का रखरखाव करता है, तो फिर गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार की प्रतिमा व स्मारक के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों?
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम शीघ्र कार्यवाही नहीं करता, तो संगठन नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलेगा, खबरों के प्रकाशन का बहिष्कार किया जाएगा ।